भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of india)ने 19 मई (19 May) को एक अहम फैसला (Important decision) लिया. जिसके तहत 2000 के नोट (2000 Note) को चलन से बाहर किया जाएगा. हालांकि, अभी ये नोट वैध रहेंगे (Notes will remain valid). हालांकि, 30 सितंबर 2023 (30 September 2023) तक इसे हर हाल में बैंक में जाकर जमा करना या बदलवाना होगा. वहीं जिन इलाकों में बैंक (Bank)नहीं है. वहां के लोगों को परेशान (Worried) होने की जरूरत बिलकुल भी नहीं है. क्योंकी आरबीआई (Rbi) ग्रामीण इलाकों (Rural areas)के लिए खास व्यवस्था की है.
#2000Rupeesnoteban #Rbi #Ruralarea #Businesscorrespondentcenter #Noteexchanged
~HT.97~PR.172~ED.105~